Madhya Pradesh: गुना में वकीलों का अनोखा प्रदर्शन: कुत्ते को कलेक्टर बनाकर दिया ज्ञापन

 

Advertisement

Madhya Pradesh: गुना में वकीलों ने अनोखा प्रदर्शन किया, वकीलों ने सड़क पर घूम रहे एक कुत्ते को ‘कलेक्टर’ लिखकर पट्टा पहनाकर घुमाया. चक्काजाम प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को भूमाफियाओं की कठपुतली बताया.

दरअसल, गुना कोर्ट को जगनपुर चक में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसका सभी वकील विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले को लेकर वह जिला कलेक्टर के पास ज्ञापन देने गए थे लेकिन वह नहीं आए. जिसके बाद कलेक्टर के विरोध में शहर के हनुमान चौराहे पर वकीलों ने जाम लगा दिया. वकीलों के प्रदर्शन की वजह से हनुमान चौराहे पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया.

2 घंटे तक जाम लग रहा. जिला कलेक्टर की जगह ADM वकीलों से बात करने पहुंचे नाराज वकीलों ने उनसे बात करने से मना कर दिया. 2 घंटे इंतजार करने के बाद आक्रोशित वकीलों ने कुत्ते को कलेक्टर बनाकर। कुत्ते के गले में कलेक्टर के नाम की पट्टी डाली और उसे ज्ञापन देकर अपना प्रदर्शन खत्म किया.

Advertisements