Uttar Pradesh: सोनभद्र जिले के आदिवासी बहुल जुगैल ग्राम पंचायत के जोरबा टोला में बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है, पिछले दो महीने से भी ज़्यादा समय से इस गांव के 25 से अधिक घर बिजली के बिना अंधेरे में डूबे हैं, जिससे उनका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है और बिजली विभाग इसे बदलने या मरम्मत करने की कोई पहल नहीं कर रहा. समाजसेवी नवाज शरीफ ने बताया कि अंधेरे के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल है, खासकर बारिश के मौसम में जहरीले जानवरों का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग के अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं.
नवाज शरीफ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बिजली विभाग की इस निष्क्रियता से गुस्साए ग्रामीणों ने “बिजली विभाग मुर्दाबाद” के नारे लगाए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जय किसुन, शिवनाथ खरवार, देवमणी सोनी, शांती देवी, कैश्लया खरवार, शिवमुरत, राजकुमारी, धनराजी सिंह, अति, शिवम सोनी, विजय खरवार, धनुर्धारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जाए.