17 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे अक्षय-सैफ, फिल्म का टाइटल होगा ‘हैवान’

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान करीब 17 साल बाद फिर एक फिल्म में साथ दिखाई देंगे. दोनों ही एक्टर की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. डायरेक्टर प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इस फिल्म के टाइटल का खुलासा हो गया है. जिसने फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया है.

Advertisement

बता दें कि HT सिटी की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और सैफ अली खान की इस फिल्म का नाम ‘हैवान’ होगा. जो फिल्म की थीम को अच्छे तरीके से पेश करता है. फिल्म में दोनों सितारों के किरदारों की गहराई को देखते हुए ही ‘हैवान’ टाइटल को चुना गया है.

17 साल बाद साथ आ रहे अक्षय और सैफ
गौरतलब है कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान को आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ में साथ देखा गया था. अब करीब 17 साल बाद दोनों फिर स्क्रीन शेयर को तैयार हैं. इस थ्रिलर प्रोजेक्ट की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी और 2026 में इसे रिलीज किए जाने का प्लान है. फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर खुलासा हुआ है कि ये एक पुरानी मलयालम थ्रिलर फिल्म ‘ओप्पम’ की हिंदी रीमेक होगी.

प्रियदर्शन और अक्षय फिर दिखेंगे साथ
बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ भी प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी है. इस डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी की आखिरी फिल्म 2010 में रिलीज हुई ‘खट्टा मीठा’ थी. दोनों अब करीब 14 साल बाद अब साथ आ रहे हैं. वहीं प्रियदर्शन और अक्षय ने 6 कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, और सभी ही दर्शकों ही फेवरेट कॉमेडी फिल्मों में आती हैं. हाल फिलहाल अक्षय का करियर फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहा है. ऐसे में प्रियदर्शन के साथ अक्षय का कोलेबोरेशन उनके करियर में बड़ी हिट फिल्म ला सकता है.

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की आने वाली फिल्में
‘हाउसफुल 5’, ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ के अलावा अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘वेलकम टू जंगल’ शामिल हैं. वहीं सैफ की बात करें तो उन्हें हाल में ज्वेल थीफ में देखा गया था. इसके अलावा वो ‘हैवान’, ‘रेस 4’ और ‘देवरा पार्ट 2’ की तैयारी में जुट गए हैं.

Advertisements