शिवपुरी जिले में प्रेम, विश्वास और पारिवारिक षड़यंत्र की एक ऐसी कहानी सामने आई जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। कोतवाली थाना अंतर्गत रामनगर पड़ोर निवासी नवविवाहिता प्रीती परिहार के अपहरण मामले ने बुधवार को नाटकीय मोड़ ले लिया जब प्रीती अपने पति अनिकेत के साथ ससुराल लौट आई।
सोमवार को प्रीती अपनी ताई मिथलेश का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज गई थी, जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाकर चक्काजाम कर दिया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और कथित प्रेमी अमन कश्यप के साथ प्रीती को कानपुर से बरामद कर लिया।
कोतवाली में पूछताछ के दौरान, प्रीती ने खुलासा किया कि वह अमन से प्रेम नहीं करती और ताई ने जबरदस्ती उसे भेजा था। उसने पति अनिकेत से बातचीत कर बताया कि उसे संदेह है कि अमन कश्यप ने प्रीती की ताई को इस कृत्य के बदले में मोटी रकम दी थी। अनिकेत ने प्रीती की बात पर विश्वास जताया और बुधवार को उसे ससुराल वापस ले गया।
शादी को लेकर रिश्तेदारों में संघर्ष, लाठी-डंडों से हमला
इसी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के चिरौली गांव में शादी को लेकर परिवार में गहरा विवाद खड़ा हो गया। पीड़ित महिला माया ने बताया कि उसके जेठ अनंत सिंह अपनी पसंद से बेटी भावना की शादी करना चाहते हैं, जबकि वह चाहती थी कि बेटी अपनी पसंद के लड़के से विवाह करे।
इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि अनंत सिंह और उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडों से पूरे परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि भावना को अगवा करने की कोशिश भी की गई, लेकिन वे असफल रहे।
माया ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और सिर्फ एक सामान्य रिपोर्ट लिखकर मामला टाल दिया। बाद में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को आवेदन दिया, जिन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।