सहारनपुर में नशा तस्कर मां-बेटा अरेस्ट: दो किलो अफीम मिली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 28 लाख

Uttar Pradesh: सहारनपुर मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सहारनपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. टीम ने महिला समेत दो तस्करों को अरेस्ट किया है. उनके कब्जे से 2 किलो 802 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रहा है. मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है.

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) मेरठ की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. टीम ने इस गिरोह के दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 802 ग्राम अवैध अफीम, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 7478 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार, नशा तस्करों को विश्वकर्मा चौक के पास रेलवे ब्रिज के नीचे पेपर मिल रोड से अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर बिहार के शिवहर जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान संगीता देवी पत्नी स्व. लक्ष्मण सिंह और धीरज कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इनका नेटवर्क तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement