Uttar Pradesh: अमेठी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद किया है, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने संजय गौतम और विपिन उर्फ सचिन को पकड़ा है.
संजय गौतम पुत्र श्रीराम निवासी सिलोखर नरैनी है. उसकी उम्र 26 वर्ष है. विपिन उर्फ सचिन पुत्र सुरेश सरोज पासिन का टोला मजरे अगहर का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 वर्ष है.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि 20 अप्रैल 2025 को पूरबगांव में एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी. इसमें घरेलू बर्तन, तीन निर्वाचन कार्ड, एक बैनामा प्रति, सोने की चेन, कपड़े और 25 हजार रुपये चुराए थे। सोने की चेन बेचकर मिले पैसे और चोरी के रुपये आपस में बांट लिए थे.
27 जून 2025 को दोनों ने महाराजपुर में एक मकान से सरसों की बोरियां, 400 रुपये और एक आधार कार्ड चुराया था. अभियुक्त संजय गौतम के बाड़े से 1.05 क्विंटल सरसों, तीन निर्वाचन कार्ड, एक बैनामा की छाया प्रति और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है.
थाना अमेठी में दोनों चोरियों के मामले में पहले से मुकदमा दर्ज था। बरामदगी के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.