लखीमपुर खीरी: सिंगाही खुर्द से साइकिल पर आम लेकर फेरी लगाने नेपाल गया युवक सुतिया नाले में डूब गया. साइकिल व चप्पलें मिलने के बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ उनका शव बरामद कर लिया. संपूर्णानगर के सिंगाही खुर्द छठ घाट सुतिया नाले के पास बरसात होने के बाद पानी बढ़ गया है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे इसमें मछली का शिकार करने गए ग्रामीणों के जाल में एक साइकिल व चप्पलें फंसी. खींचकर बाहर निकाला तो सामने आया कि यह साइकिल गांव के जोधा के पुत्र वीरपाल सक्सेना (42) की है.
सूचना पर वीरपाल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वह घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए थे। काफी तलाश के बाद भी उनका सुराग नहीं लगा. सूचना पर पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को लगाकर सुतिया नाले में वीरपाल की तलाश शुरू कराई.
अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद वीरपाल का शव टीम ने नाले से बरामद किया है, वीरपाल के पुत्र गौरव ने बताया कि पिता की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी गई थी. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई.
पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
वीरपाल परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बाजार से आम लेकर बेचने के लिए नेपाल जाते थे. जो कुछ कमाकर लाते थे, उससे घर का चूल्हा जलता था. मंगलवार को वह घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे. बुधवार को उनका शव सुतिया नाले से बरामद हुआ. उनके पांच बच्चे हैं. इनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 14 वर्ष है। सभी के सिर से पिता का साया उठ चुका है. वीरपाल की मौत के बाद उनकी पत्नी नन्हीं देवी पर बच्चों की परवरिश करने का जिम्मा आ गया है. क्षेत्रीय लेखपाल अजय प्रियदर्शी ने बताया कि दैवीय आपदा निधि के तहत चार लाख रुपये की आर्थिक मदद मृतक की पत्नी को दी जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रक्रिया के तहत खाते में रुपये भेजने की कार्यवाही शुरू होगी.