मेरठ में LLB छात्रा से रेप, एडमिशन दिलाने के लिए गाजियाबाद से बुलाया; रेस्टोरेंट में की हैवानियत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली एक छात्रा के साथ मेरठ हाइवे पर बने एक रेस्टोरेंट में दुष्कर्म किया गया. दरअसल, छात्रा को पहले रेस्टोरेंट बुलाया गया फिर शिकंजी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बहाने से पिला दिया. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. एलएलबी का छात्रा के साथ रेप की घटना को जैन शिंकजी रोस्टोरेंट में अंजाम दिया गया. वहीं इस मामले में छात्रा द्वारा कोर्ट में बयान नहीं करने पर थाने में जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, छात्रा गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रहने वाली है जिसकी पहचान मोदी नगर के रहने वाले अश्वनी राठी से थी. आरोपी ने छात्रा को एमआईटी कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर मेरठ बुलाया था. आरोपी अश्वनी के कहने पर छात्रा एक जुलाई को मेरठ हाईवे पर आ गई. आरोपी के इरादे ठीक नहीं थे. साजिश के तहत अश्वनी छात्रा को शिकंजी पिलाने के बहाने कंकरखेड़ा स्थित जैन शिकंजी के ले गया. वहीं रेस्टोरेंट में आरोपी ने कमरे के अंदर छात्रा को शिकंजी पिलाई. आरोप है कि शिकंजी में नशीवा पदार्थ मिलाया हुआ था.

नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया फिर किया रेप

शिकंजी को पीने के बाद छात्रा बेहोश हो गई. आरोप है कि शिकंजी पिलाने के बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया. छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. किसी तरह से आरोपी के चंगुल से छूटकर छात्रा कंकरखेड़ा थाने पहुंची. थाने में छात्रा ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी.

छात्रा ने थाने में किया हंगामा

पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर अश्वनी राठी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. छात्रा के कोर्ट में बयान न करने को लेकर गुरुवार को छात्रा ने थाने पर जमकर हंगामा किया. वहीं सीओ प्रकाश चंद्र ने कहा कि थाना प्रभारी को छात्र के बयान करने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisements