राजस्थान: नाबालिग को बहला-फुसला कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर देता था धमकी

डीडवाना-कुचामन: जिले की लाडनूं पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी साजित अली उर्फ ईरफान को गिरफ्तार किया है। घटना 25 जून 2025 को घटित हुई, जब आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाकर उसके साथ यौन शोषण किया। जानकारी के मुताबिक, मुस्तगीसा (शिकायतकर्ता) ने 27 जून को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन साल पहले उसकी बेटी की साजित अली उर्फ ईरफान से जान-पहचान हुई थी।

आरोपी उसके घर आने-जाने लगा और बाद में उसने लड़की के अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। 25 जून को उसने नाबालिग को बहलाकर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस शिकायत पर लाडनूं पुलिस ने मुकदमा संख्या 109/2025 दर्ज करते हुए धारा 137(2), 308(2), 65(1) बीएनएस, 67 आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के निर्देशन में लाडनूं पुलिस ने तत्परता दिखाई। वृत्ताधिकारी विक्की नागपाल के नेतृत्व में थानाधिकारी महीराम विश्नोई की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस और सूचनाओं के आधार पर आरोपी साजित अली को ढूंढ़कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी चुरू जिले के साण्डवा निवासी है

महीराम विश्नोई (थानाधिकारी, लाडनूं), सुखाराम कानि (कांस्टेबल), अब्दुल शाकिर कानि (कांस्टेबल), नवीन कानि (कांस्टेबल) और धर्मेंद्र कानि (कांस्टेबल, निम्बीजोधा) ने मिलकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है और मामले में और जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Advertisements
Advertisement