बलिया: रसड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश का इलाज सीएचसी रसड़ा में चल रहा है। मौके से पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।जानकारी के अनुसार, बलिया पुलिस ऑपरेशन “लंगड़ा” के तहत लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।
इसी अभियान के तहत पुलिस रसड़ा थाना क्षेत्र में एक बदमाश की निशानदेही पर अवैध हथियार बरामद करने पहुंची थी। आरोपी ने पुलिस पर छिपाए हुए हथियार से फायरिंग कर दी, जिसमें रसड़ा थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए। जब बदमाश ने दोबारा फायर करने की कोशिश की, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी।
एएसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि आरोपी मानवेन्द्र सिंह उर्फ प्रिंस, मऊ जेल में बंद था, जिसे कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लेकर रसड़ा लाया गया था। उस पर एक व्यक्ति को गोली मारने का आरोप है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि 13 जून को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धंनु राजभर पर गोली चलाई थी और वारदात में इस्तेमाल असलहे को नगहर-चांदपुर-डुमरिया मार्ग पर छुपा दिया था।
पुलिस उसे जब मौके पर ले गई, तो उसने पहले से छिपाए गए हथियार से अचानक फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर दबोच लिया। फिलहाल आरोपी का इलाज चल रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।