जबलपुर: जिले के बरेला थाना अंतर्गत नागपुर–मंडला हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा मिनी ट्रक जबलपुर से विपरीत दिशा में जा रहा था।
रास्ते में डायवर्जन होने के कारण एक तरफ की सड़क बंद थी और दोनों ओर का ट्रैफिक एक ही लेन से संचालित हो रहा था। इसी दौरान दोनों वाहन तेज रफ्तार में एक ही मार्ग पर आमने-सामने आ गए और जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक सहित अन्य लोग वाहन में फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गैस कटर की मदद से केबिन काटकर लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे में कुल तीन लोगों की जान चली गई है, वहीं एक घायल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डायवर्जन के कारण इस क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि हादसों को रोकने के लिए जल्द से जल्द प्रभावी सुरक्षा उपाय किए जाएं।