बरेली: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दामाद ने दिनदहाड़े अपने ससुर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल शख्स, श्यामलाल राठौर, खुद ही एक पुलिसकर्मी की मदद से नगर के सीएचसी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
श्यामलाल राठौर, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव के निवासी हैं और टुक-टुक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रोज की तरह आज भी वह सवारी लेकर नवाबगंज बाईपास पर पहुंचे थे। तभी उनके दामाद, सतीश राठौर ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। लोग इकट्ठा हुए, लेकिन आरोपी सतीश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि ससुर और दामाद के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। श्यामलाल ने अपनी बेटी की शादी मोहल्ला भट्टा पहलवान निवासी सतीश राठौर से की थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी कारण श्यामलाल ने अपनी बेटी को अपने घर रख लिया था। इसी बात से नाराज़ होकर सतीश ने अपने ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली और इस घटना को अंजाम दे दिया।
फिलहाल घायल श्यामलाल की ओर से अभी तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।