Left Banner
Right Banner

बहराइच: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पीआरडी जवान की दर्दनाक मौत, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश: बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र के चित्तौरा के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार पीआरडी जवान प्रदीप कुमार तिवारी (48) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप तिवारी श्यामपुर नदौना के रहने वाले थे और उस वक्त डीएम तिराहे पर ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहे थे।

हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। परिवार वालों ने कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। प्रदीप के पिता रामदेव तिवारी ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं जिनमें नौ वर्षीय ऋतुराज, छह वर्षीय सुनीता, दो वर्षीय संध्या और चार वर्षीय ननकई शामिल हैं।

हादसे से पूरा परिवार बुरी तरह टूट चुका है। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisements
Advertisement