GPM: मछली-चावल खाने से फूड पॉइजनिंग, 25 वर्षीय युवती की मौत…परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के मरवाही ब्लॉक की सेमरदर्री ग्राम पंचायत में फूड प्वाइजनिंग की एक दर्दनाक घटना हुई है। जहां नदी से लाई गई मछली और चावल खाने के बाद गुलाब सिंह के परिवार के चार सदस्य गंभीर बीमार पड़ गए। इसमें 25 वर्षीय बेटी जगेश्वरी की उल्टी और दस्त के कारण मौत हो गई।

गुलाब सिंह, उनकी पत्नी कुसुम, बेटे अनिल और बेटी जगेश्वरी सहित पड़ोसी अजीत सिंह भी इस बीमारी की चपेट में आए। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मितानिन के माध्यम से प्रभावित परिवार को तुरंत जीवनरक्षक इलाज मुहैया कराया।

मरवाही बीएमओ हर्षवर्धन ने बताया कि परिवार अस्पताल नहीं पहुंच पाया, इसलिए मेडिकल टीम ने घर पर ही उपचार शुरू किया। मौके पर एंबुलेंस भी भेजी गई। अब गुलाब सिंह, उनकी पत्नी कुसुम, बेटे अनिल और पड़ोसी अजीत सिंह की हालत स्थिर है। हालांकि, इस घटना ने ग्रामीणों में डर और चिंता बढ़ा दी है।

Advertisements
Advertisement