बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के विभिन्न घाटों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार जेपी सेतु, दीघा घाट, कृष्णा घाट और गांधी घाट पहुंचे और गंगा के जलस्तर का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘जेपी सेतु के पास गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी गई. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि यदि जलस्तर और बढ़ता है, तो स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए.’
गंगा नदी का जलस्तर मनेर, दीघा घाट, गांधी घाट और हाजीपुर के हथीदह सहित कई स्थानों पर बढ़ा है. हालांकि, पटना के अधिकांश हिस्सों में गंगा अब भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. बावजूद इसके, प्रशासन ने एहतियातन तैयारी शुरू कर दी है.
राज्य भर की नदियों में भी जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है, जिसका मुख्य कारण पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मुख्यमंत्री ने अटल पथ और जेपी गंगा पथ का भी दौरा कर आसपास के इलाकों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निचले इलाकों में पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन तैयार रखें. प्रशासन ने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और राहत-बचाव दलों को सतर्क मोड पर रखा गया है.