स्कूल-घर बना स्विमिंग पूल, आने-जाने का रास्ता बंद… बारिश में MP का ये गांव डूबा, सिर्फ तैरकर जाना होगा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में बुधवार की रात से शुरू हुई जोरदार बारिश की वजह से गुंजारी नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं पानी के तेज बहाव में नालों पर बने पुल बह गए हैं. यहां तक की निचले क्षेत्र में नदी का पानी स्कूल और घर तक पहुंच गया है. बाढ़ जैसे हालत होने के बाद भी किसी स्थान पर प्रशासन द्वारा कोई राहत या बचाव कार्य नहीं शुरू किया गया है, न ही नुकसान का कोई आंकलन किया गया.

Advertisement

गुंजारी नदी में पानी बढ़ने की वजह से कोलारस के मोहरा गांव में मोहरा-सरजापुर से कोलारस आने वाले रास्ते पर बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया. इस कारण कई गांवों के लोगों का आवाग बाधित हो गया. इसके अलावा मोहरा गांव के सरकारी स्कूल में घुटने से ऊपर तक पानी भरने के कारण स्कूल स्वीमिंग पूल बन गया है. स्कूल के हालात यह हैं कि पानी स्कूल के अंदर तक घुस गया. इसी वजह से गुरुवार को स्कूल बंद रहा. चंदौरिया गांव में भी पानी के तेज बहाव में लकड़ी का पुल बह गया. यहां भी लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा रहा है.

चनैनी गांव में पानी गांव के अंदर तक पहुंच गया है. सिर्फ गांव के रास्तों पर ही नहीं बल्कि लोगों के घरों तक में भी बारिश का पानी भरा हुआ है. बारिश की वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ है, जिसमें फसल और रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामान शामिल है. ग्रामीणों की मानें तो चनैनी गांव में करीब 25 साल पहले नदी का पानी लोगों के घरों तक पहुंचा था. वहीं एक फिर से 25 सालों के बाद पहली बार गांव व घरों के अंदर पानी पहुंचा था.

पुलिया बहने से कई रास्ते बंद

पहाड़ा, सिंगारपुर, बछौरया, सुनाजपुर आदि गांवों को कोलारस से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर सिंगारपुर के पास बनी पुलिया पानी में तेज बहाव में बह गई. हालात यह बने कि बछौरया गांव में एक ग्रामीण को एंबुलेंस अस्पताल से गांव छोड़ने आई थी, लेकिन पुलिया टूटी होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी. इस वजह से मरीज के परिजन मरीज को कंधे पर बिठाकर गांव तक ले गए. पुलिया टूटने की वजह से इन गांवों के मरीजों को भैंसदा होते हुए कोलारस तक पहुंचना होगा.

Advertisements