कहा जाता है कि हमें मजाक उतना ही करना चाहिए, जितना सामने वाला सहन कर सके. मजाक देखने में तो सही लगता है, लेकिन कई बार ये मजाक हद से ऊपर हो जाता है और सामने वाला बुरा मान जाता है. जिसका अंजाम भी उसी को भुगतना पड़ता है. जिसने मजाक की शुरुआत की हो! इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदा टर्किश आइसक्रीम वाले के साथ मजे ले रहा होता है और इसी दौरान सामने वाले बंदे को गुस्सा आ जाता है और वो उसके साथ कुछ ऐसा करता है. जिसकी उसने कभी उम्मीद ना की हो!
टर्किश आइसक्रीम के बारे में आप सभी तो अच्छे से जानते होंगे. यहां आइसक्रीम वाला…आइसक्रीम देने से पहले ये लोग काफी ड्रामे करते हैं. जबकि कुछ लोग होते हैं, जो इनके साथ उल्टा ही मजे लेने की कोशिश करते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बंदे को मजाक करना भारी पड़ गया और उसके साथ आइसक्रीम वाले ने ही खेल कर दिया. आइसक्रीम वाला बंदे के साथ कुछ ऐसा करेगा…उसने
इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स टर्किश आइसक्रीम वाले के साथ खेल रहा होता है. इसी दौरान वो बंदा आइसक्रीम वाले के साथ मजे लेते हुआ उस पर गोली फायर कर देता है. जिसे देख पहले तो आइसक्रीम वाला डर जाता है लेकिन बाद में वो उसके पीछे आइसक्रीम का चिमटा लेकर दौड़ता है और इससे बंदा की हालत खराब हो जाती है और वो वहां से भागना शुरू कर देता है.
इस वीडियो को इंस्टा पर @cibnews__ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ कैप्शन ये लिखा गया है कि मज़ाक उतना ही करो जितना सामने वाला बर्दाश्त कर ले….!! इस वीडियो को लोग सिर्फ देख नहीं रहे हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आइसक्रीम वाले भाई ने बंदे को सही किया. वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसे बंदे को तो घेरकर मारना चाहिए.