अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला पशुपतिपुर में पदस्थ प्रधानपाठक लक्ष्मीनारायण सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। प्रधानपाठक का स्कूली छात्राओं के साथ कक्षा में मोबाइल पर गाना बजाकर नृत्य करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से बहुप्रसारित हुआ था। इसी वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
प्रसारित वीडियो में प्रधानपाठक लक्ष्मीनारायण सिंह कक्षा में छात्राओं के साथ नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो विद्यालय के ही किसी कर्मचारी ने रिकार्ड किया था, जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगा। शिक्षक पर आरोप लगा कि शराब के नशे में उन्होंने छात्राओं के साथ कक्षा में नृत्य किया था। जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने खंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर को प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
शिक्षक के आचरण को अमर्यादित बताया
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में शिक्षक के आचरण को अमर्यादित, शिक्षकीय गरिमा के विपरीत तथा विद्यालयीन अनुशासन को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है। प्रधानपाठक के शराब के नशे में विद्यालय आकर छात्राओं के साथ नृत्य करने की पुष्टि होने का उल्लेख डीईओ के आदेश में किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल प्रभाव से प्रधानपाठक लक्ष्मीनारायण सिंह को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर नियत कियाहै।