छतरपुर : बीमारी ठीक करने का दावा कर मतांतरण, छापे में पादरी बजिंदर सिंह के पोस्टर मिले

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा ईसा मसीह की प्रार्थना करवा कर लोगों का मतांतरण करवाया जा रहा है। रविवार को दरबार लगता है और बीमारियां ठीक करने का दावा किया जाता है। इस सूचना पर गुरुवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि वहां वार्ड पांच में रहने वाली पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुलसा अहिरवार के स्वजन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

Advertisement

पादरी बजिंदर सिंह के पोस्टर बैनर मिले

अधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों की एंट्री करने वाले रजिस्टर, ईसाई धर्म के प्रतीक सहित अन्य सामाग्री जब्त की गई है। वहीं पादरी बजिंदर सिंह के फोटो लगे पोस्टर बैनर भी मिले। इसे बजिंदर सिंह के नाम से संचालित पीबीएसएम (प्रोफेट बजिंदर सिंह मिनिस्ट्री) मध्य प्रदेश की दूसरी ब्रांच कहा जाता था। पहली ब्रांच सीधी में बताई गई है।

बता दें कि जालंधर निवासी बजिंदर सिंह पादरी हैं, जो अपनी चमत्कारिक शक्तियों से रोगों को ठीक करने का दावा करते हैं। ईसाई धर्म अपनाकर वो क्रिश्चियन बन गए। मामले को लेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुलसा अहिरवार के पति दयाराम अहिरवार ने कहा कि यहां लोग बीमारी ठीक करवाने के लिए अर्जी लगाने आते हैं। कार्यक्रम में आकर ईसा मसीह की प्रार्थना से ठीक हुए हैं।

भगवान की पूजा न करके ईसा मसीह की पूजा

कार्रवाई करने पहुंचे लवकुशनगर एसडीएम राकेश शुक्ला, एसडीओपी नवीन दुबे, चंदला टीआइ उदयवीर सिंह तोमर ने कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट को हटवाया और सामग्री जब्त कर ली। पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अब उनके वहां भगवान की पूजा न करके ईसा मसीह की पूजा की जाती है।

Advertisements