नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रामायणम्’ की पहली झलक रिलीज हो चुकी है. रणबीर कपूर और यश के लुक की हल्की सी झलक दिखी है. इसमें अरुण गोविल भी नजर आएंगे. वो दशरथ का किरदार निभाते दिखेंगे. मालूम हों, ये वहीं अरुण हैं जिन्होंने रामानंद सागर के शो रामायण में राम का रोल प्ले किया था. उन्हें अब दशरथ का रोल करते देखना मजेदार होने वाला है.
दीपिका को ऑफर हुई थी रामायणम्?
लेकिन क्या शो में सीता के रोल में नजर आईं दीपिका चिखलिया को भी मेकर्स ने अप्रोच किया था? टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी संग बातचीत में दीपिका ने इसका खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कभी ‘रामायणम्’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया था. वो कहती हैं- मुझे कभी ऑफर नहीं मिला था. मेरे ख्याल से उन्होंने मुझसे इस बारे में बात करने की सोची भी नहीं होगी. दीपिका ने इस दौरान ये भी बताया कि वो एक बार ‘रामायण’ कर चुकी हैं इसलिए उनके लिए इसे दोबारा करना सही नहीं रहेगा.
दीपिका का रिएक्शन
दीपिका ने कहा- एक बार मैंने सीता का रोल प्ले कर लिया. इसलिए मुझे नहीं लगता मैं ‘रामायण’ में कोई और किरदार कभी भी निभा सकती हूं. ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं श्योर नहीं हूं. अगर मुझे महाभारत या शिव पुराण में कुछ करने का मौका मिला, तो मैं उसके बारे में फिर भी सोच सकती हूं. लेकिन ‘रामायणम्’ फिल्म में काम करने को नहीं सोच सकती.
दीपिका ने रामानंद सागर के शो में सीता का रोल इतनी खूबसूरती के साथ निभाया था कि लोग आज भी उन्हें सीता मां कहकर बुलाते हैं. उनके लोग पैर छूते हैं. उनकी पूजा करते हैं. लोगों का ऐसा प्यार देख दीपिका आभारी फील करती हैं. साल बीत गए लेकिन दीपिका की सीता की छवि लोगों की आंखों से धूमिल नहीं हुई है. वो आज भी उन्हें उनता ही प्यार और सम्मान देते हैं.
बात करें नितेश तिवारी की फिल्म ‘राणायणम्’ की तो, इसमें रणबीर कपूर राम बने हैं और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता मां के रोल में दिखेंगी. यश रावण का रोल करेंगे. वहीं सनी देओल को हनुमान के रोल के लिए कास्ट किया गया है. ये फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.