क्या आपको पता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी ब्लू टिक मिलता है? ब्लू टिक इस बात को दर्शाता है कि प्लेटफॉर्म ने उस व्यक्ति के अकाउंट को वेरिफाई किया है, आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक किसे मिलता है और कैसे मिलता है? फेसबुक, X और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स पर तो आपने देखा होगा कि लोगों ने ब्लू टिक लिया हुआ है लेकिन बाकी प्लेटफॉर्म्स की तुलना व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक की शर्तें थोड़ी अलग है.
कौन ले सकता है ब्लू टिक?
ब्लू टिक लेने का तरीका जानने से भी ज्यादा जरूरी है, ये जानना कि ब्लू टिक आखिर मिलता किसे है? व्हाट्सऐप की ओर से केवल बिजनेस अकाउंट वालों को ही ब्लू टिक की सुविधा दी जाती है. वेरिफाइड बैज का मतलब ये है कि व्हाट्सएप पर गतिविधि और दिए गए दस्तावेजों के आधार पर अकाउंट को वेरिफाई किया गया है. मेटा वेरिफाइड एक पेड मंथली सब्सक्रिप्शन है जो वेरिफाइड बैज, अकाउंट सपोर्ट, अकाउंट प्रोटेक्शन जैसी बहुत सी सुविधाओं के साथ आता है.
वेरिफाइड बैज कहां दिखता है?
- कॉल्स टैब
- बिजनेस प्रोफाइल
- कॉन्टेक्स्ट कार्ड
- चैट्स
- वेरिफाइड बिजनेस से आने वाली इनकमिंग कॉल्स के दौरान
WhatsApp Blue Tick के लिए अप्लाई करने का तरीका
- सबसे पहले व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को ओपन करें.
- एंड्रॉयड यूजर्स तीन डॉट्स पर क्लिक करें जो राइट साइड में नजर आ रहे हैं, इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें. वहीं, iOS यूजर्स को सेटिंग्स टैब स्क्रीन में नीचे की ओर राइट साइड में दिख जाएगा.
- इसके बाद टूल्स में जाएं और Meta Verified पर क्लिक करें.
- मेटा वेरिफाइड ऑप्शन को चुनने के बाद सब्सक्रिप्शन पैकेज चुने और फिर पेमेंट करें.
ब्लू टिक के लिए कितने पैसे देने होंगे?
किसे मिलेगा, कैसे मिलेगा, कहां दिखेगा, इन तीनों ही सवालों के जवाब जानने के बाद जिस सवाल का जवाब आपको पता होना चाहिए वो है कि आखिर ब्लू टिक के लिए आपको कितने पैसे चुकाने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लू टिक के लिए 639 रुपए से 18900 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लू टिक के लिए अलग-अलग पैकेज उपलब्ध हैं.