इन 4 बड़े बैंकों ने दिया तोहफा, अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न होने पर नहीं लगेगी पेनल्टी

एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) का मतलब है कि बैंक खाते में हर महीने एक तय न्यूनतम राशि बनी रहनी चाहिए. अगर खाते में यह बैलेंस तय सीमा से कम हो जाता है, तो बैंक जुर्माना लगाते हैं. यह जुर्माना अलग-अलग तरह के सेविंग्स अकाउंट पर अलग-अलग होता है.

Advertisement

इंडियन बैंक

अब इंडियन बैंक ने अपने सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त पूरी तरह से हटा दी है. यानी अब ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा। यह नई सुविधा 7 जुलाई 2025 से लागू होगी.

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)

SBI ने पहले ही 2020 में सभी सेविंग्स अकाउंट्स के लिए न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता खत्म कर दी थी. यानी इसमें अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रहता है, तो भी कोई जुर्माना नहीं लगता.

केनरा बैंक

मई 2025 में केनरा बैंक ने भी सभी तरह के सेविंग्स अकाउंट्स जैसे रेगुलर सेविंग्स, सैलरी अकाउंट और NRI सेविंग्स अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस की अनिवार्यता खत्म कर दी है.

PNB (पंजाब नेशनल बैंक)

अब PNB (पंजाब नेशनल बैंक) ने भी यह ऐलान कर दिया है कि वह भी अपने सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) न रखने पर कोई जुर्माना नहीं लगाएगा. पहले PNB में अगर कोई ग्राहक तय बैलेंस से कम रकम रखता था, तो जितनी राशि की कमी होती थी, उसके हिसाब से जुर्माना लगाया जाता था. यानी बैलेंस में जितनी ज्यादा कमी, जुर्माना भी उतना ही ज्यादा. अब इन बैंकों की सुविधा से ग्राहकों को अपने खातों में फालतू की रकम बनाए रखने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

Advertisements