हीरे की ईयर रिंग, सोने का हार, मोटा कैश… लाजपत नगर हत्याकांड के आरोपी मुकेश पासवान के बैग से क्या-क्या मिला?

दिल्ली के लाजपत नगर में मंगलवार की देर रात हुए दोहरे हत्याकांड मामले में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. आरोपी मुकेश पासवान के बैग से लाखों की ज्वेलरी और कैश बरामद हुआ है. जिसमें एक डायमंड की इयररिंग सहित कई सोने की इयररिंग, सोने के दो भारी हार और कई नोज रिंग शामिल हैं. उसके बैग में लगभग 54000 रुपये भी मिले हैं, जो 500 और 10 के नोट के रूप में हैं.

Advertisement

पूछताछ के दौरान हत्यारोपी मुकेश पासवान से मिली जानकारी के आधार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से इस बैग को बरामद किया है. इसी ट्रेन से जंक्शन पर मुकेश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वह दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर बिहार अपने घर भाग रहा था, लेकिन चंदौली में पकड़ा गया.

दरअसल, दिल्ली के लाजपत नगर में मंगलवार की देर रात रुचिका और उनके बेटे कृष की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का आरोपी मुकेश पासवान रुचिका की कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुकेश ट्रेन पड़कर अपने गांव बिहार के वैशाली जा रहा था. इसी दौरान दिल्ली पुलिस की सूचना पर उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुगलसराय की कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस में सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, उस दौरान मुकेश पासवान ने पुलिस को यह नहीं बताया कि उसके पास एक बैग भी मौजूद था. लेकिन पूछताछ के बाद मुकेश ने पुलिस को यह जानकारी दी कि उसके पास एक बैग भी है. मुकेश से मिली इस जानकारी के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने बिहार की आरपीएफ की टीम से संपर्क किया और ट्रेन की पटना पहुंचने से पहले आरोपी मुकेश पासवान के बैग को रिकवर कर लिया. इसके बाद बिहार की आरपीएफ की टीम ने मगध एक्सप्रेस से रिकवर किए गए बैग को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की RPF के हवाले कर दिया.

जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इस बैग को खोला गया तो पुलिस टीम हैरान रह गई. बैग में 500 के नोटों की एक गड्डी और ₹10 की एक गड्डी मौजूद थी. इसके साथ ही लाखों के जेवरात भी बैग में रखे हुए थे.

फिलहाल, इस बैग की बरामदगी के बाबत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने दिल्ली पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया है. लेकिन आरोपी मुकेश पासवान के बैग से मिली नगदी और भारी मात्रा में लाखों के जेवरात मर्डर के साथ साथ लूट की वारदात की तरफ भी साफ-साफ इशारा कर रहे हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि मर्डर का असली मोटिव क्या था? क्या एडवांस की रकम वापस मांगने को लेकर मुकेश पासवान ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया और वारदात के बाद गहने और नगदी लेकर फरार हो गया. या फिर लूट के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया?

Advertisements