दमोह-छतरपुर हाइवे पर कंटेनर ने ईंटों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत…परिजनों ने लगाया जाम

दमोह: दमोह-छतरपुर हाईवे पर बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमन तिराहा के पास गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर सवार युवक कैलाश कुशवाहा (25) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जो करीब एक घंटे तक जारी रहा।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर सामान्य गति से चल रही थी, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैलाश कुशवाहा ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और कंटेनर के नीचे आ गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। वहीं, दो अन्य युवक हेमंत पटेल और बद्दू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। आक्रोशित भीड़ ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और बताया कि कंटेनर की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ। जाम और विरोध की सूचना मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से बात कर उन्हें शांत कराया और उचित मुआवजे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। कटारे ने स्वयं एम्बुलेंस बुलवाकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि हाईवे पर ट्रैफिक नियंत्रण के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। फिलहाल बटियागढ़ पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से कंटेनर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Advertisements