कौन है जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा? यूपी ATS कर रही तलाश, धर्मांतरण के लिए हर जाति की लड़कियों के लिए फिक्स कर रखा था रेट

लखनऊ में गुरुवार को 12 लोगों की ‘घर वापसी’ कराई गई. इन्हें इस्लाम से हिंदू धर्म में वापस लाया गया. इनमें से कुछ को लव जिहाद में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया गया था, तो कुछ को पैसों का लालच या विदेश में नौकरी का झांसा देकर धर्मांतरण कराया गया था. ‘घर वापसी’ करने वाले कुछ पीड़ितों ने जिस बलरामपुर के जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम लिया है, वह अब यूपी एटीएस की जांच के दायरे में है.

यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब समेत 10 लोगों पर नामजद FIR दर्ज कर रखी है. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए शातिर दिमाग छांगुर बाबा ने अपने ही करीबी नवीन रोहरा का परिवार के साथ धर्मांतरण करवाया और फिर उसे अपना नाम जमालुद्दीन दे दिया. बाबा के साथ इस्लाम स्वीकार कर चुका नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन भी एटीएस की FIR में नामजद है.

FIR दर्ज होने के बाद यूपी एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बेटे महबूब और नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था. लेकिन बेटे और करीबी जमालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद से छांगुर बाबा अंडरग्राउंड हो गया. अब यूपी एटीएस को छांगुर बाबा की तलाश है.

आपको बता दें कि नवंबर 2024 को एटीएस थाने में अवैध धर्मांतरण के मामले में FIR दर्ज हुई थी. एसटीएफ की जांच में भी खुलासा हुआ था कि धर्मांतरण के लिए छांगुर बाबा पूरा नेक्सस चला रहा है. विदेश से करोड़ों की फंडिंग की जा रही है.

गौरतलब है कि गरीब, मजदूर, मजबूर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण के लिए टारगेट किया जाता और बात नहीं मानने पर पुलिस थाने व कोर्ट के जरिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. इन सबका का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा है.

इतना ही नहीं धर्मांतरण के लिए अलग-अलग जाति की लड़कियों को लाने के लिए अलग-अलग रेट फिक्स था. ब्राह्मण, सरदार और क्षत्रिय लड़कियों के इस्लाम स्वीकार करने पर 15 से 16 लाख रुपये दिए जाते थे. पिछड़ी जाति की लड़की के लिए 10 से 12 लाख रुपये और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लख रुपये दिया जाता था.

बीते दिन लखनऊ में हिंदू संगठन के द्वारा जिन लोगों ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया उनमें मांडवी शर्मा, मालती, एलेना अंसारी और सोनू रानी भी शामिल हैं. उन्होंने ही मीडिया के सामने छांगुर बाबा का जिक्र किया और बताया कि कैसे वह लव जिहाद में फंसाकर धर्म परिवर्तित कराता था.

Advertisements
Advertisement