Left Banner
Right Banner

मराठी विवाद में ‘हिंदुत्व’ की एंट्री… ठाकरे ब्रदर्स पर भड़के नितेश राणे बोले- मुसलमानों को जाकर बोलो मराठी में अजान पढ़ें

महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मराठी न बोलने को लेकर लोगों की पिटाई का भी मामला समय-समय पर आता रहता है. मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्ती एक दुकानदार द्वारा मराठी भाषा में बुलवाने की कोशिश की गई और जब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसकी पिटाई कर दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है.

नितेश राणे ने कहा, जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलेगी. जिन्होंने हिंदुओं के ऊपर हाथ उठाया है उनके ख़िलाफ़ हमारी सरकार काम करेगी और उन्हें सजा दिलवाएगी. उन्होंने ठाकरे ब्रदर्स पर हमला करते हुए कहा कि उनके लोगों ने भाषा के नाम पर गरीब हिंदुओं पर हमला किया है. उन्होंने ठाकरे भाइयों को चुनौती देते हुए कहा कि वे मुसलमानों से मराठी में अजान पढ़ने को कहकर दिखाएं.

इस तरीके की हिम्मत अगर इनको दिखानी है तो इन्हें फिर नल बाजार, भिंडी बाजार, मोहम्मद अली रोड, बम्बोरा में जाकर दिखाने की ज़रूरत है. वहां पर तो कोई मराठी में बात करता नहीं है. वहां तो उर्दू के नीचे कोई बात नहीं करता है.

उन्होंने कहा, मुमरा में जाकर कोई बोलता नहीं है कि आप यहां पर सिर्फ मराठी ही बात करो. मुमरा भी हमारे महाराष्ट्र में ही है, वो क्या पाकिस्तान में है? न कोई जावेद अख्तर को बोलता है कि स्टेज पर आकर मराठी में शायरी पढ़ें. तब तो सब चुप बैठे रहते हैं. तो फिर हिंदुओं को क्यों टारगेट किया जा रहा है? गरीब हिंदुओं को क्यों मार पीटा जा रहा है और इन लोगों को क्यों बाहर छोड़ा जा रहा है?

नितेश ने कहा, महाराष्ट्र के लोगों को पसंद नहीं आया है कि जिस तरह से इन लोगों ने हिंदू लोगों पर हाथ उठाया है. सब इसके ख़िलाफ़ ही बात कर रहे हैं. मराठी समाज भी ऐसे लोगों के खिलाफ है. ये लोग हिंदू राष्ट्र को तोड़ने का काम कर रहे हैं. ये लोग गजवा ए हिंद, पीएसआई और जो कोई भी दहशतगर्दी के संगठन हैं, जिनको हमारे देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है. ये लोग इन लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग खुद को मराठी के ‘टॉर्च बेयरर्स’ बताते हैं, वे हिंदू राष्ट्र को तोड़ने का काम कर रहे हैं. ये सरकार हिंदुओं ने बनाई है. हिंदुत्व विचार की सरकार है, इसलिए इस तरह की कोई भी अगर कोई हिम्मत करेगा तो हमारी सरकार भी तीसरी आंख खोलेगी.

बता दें कि मराठी न बोलने पर दुकानदार की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कई व्यापारी संगठनों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया है. गुरुवार को मीरा रोड व्यापारी संघ द्वारा मीरा रोड में दुकानों को इसके विरोध में बंद रखा गया.

 

Advertisements
Advertisement