छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग घर से बिना बताए निकली थी और पुलिस को वह आरोपी के घर में मिली। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की नाबालिग 6 जून की रात में घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी देर तक उसके नजर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 7 जून को बालिका की मां ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस उसकी पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग लड़की को संदेही अनुज एक्का के साथ देखा गया।
युवक के घर पुलिस ने दबिश दी
पुलिस ने संदेही युवक के घर में दबिश दी। जहां नाबालिग मिली। जिसके बाद महिला पुलिस ने बालिका से पूछताछ की, तो उसने बताया कि अनुज एक्का शादी का झांसा देकर उसे रायगढ़ भगाकर ले गया था। इसके बाद उसने शारीरिक संबंध भी बनाया और बाद में उसे गांव लेकर आ गया।
आरोपी को जेल भेजा गया
मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।