रामनगरी बनेगी ‘सुपर सिक्योरिटी जोन’: अयोध्या को मिला देश का 6वां NSG हब, हाईटेक कमांडो रखेंगे 24 घंटे पहरा

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या अब आध्यात्मिक के साथ-साथ सामरिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी देश का सिरमौर बनने जा रही है। देश के छठे और यूपी के पहले नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) हब के लिए अयोध्या में 8 एकड़ जमीन गृह मंत्रालय को 99 साल की लीज पर दी गई है। यह हब अत्याधुनिक हथियारों, एंटी-ड्रोन सिस्टम और हाईटेक निगरानी तकनीक से लैस होगा। यहां से सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और बिहार तक किसी भी आपात स्थिति में एनएसजी कमांडो मिनटों में कार्रवाई कर सकेंगे।

राम मंदिर बनने के बाद देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने से अयोध्या की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती बन गई थी। अब NSG हब बनने से रामनगरी 24 घंटे हाई सिक्योरिटी कवच में रहेगी। फायरिंग रेंज, रूटीन ट्रेनिंग और हाई रिस्क ऑपरेशन के लिए कमांडो हमेशा अलर्ट रहेंगे।

अभी तक मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और गांधीनगर में ही NSG यूनिट थीं। अब अयोध्या को यह सुरक्षा कवच मिलने से पूरे पूर्वांचल और बिहार में आतंकी गतिविधियों पर त्वरित प्रहार संभव होगा। अब अयोध्या सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि सुरक्षा का भी उदाहरण बनेगा। NSG हब बनने से यह शहर देश के लिए एक नया रोल मॉडल साबित होगा।

Advertisements
Advertisement