दुर्ग-पटना के बीच चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन:21 कोच होंगे, सोमवार-मंगलवार को चलेगी गाड़ी; 7 जुलाई से शुरू होगी सुविधा

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने दुर्ग और पटना के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेल प्रशासन ने बताया कि 08797 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 07, 14, 21 और 28 जुलाई (हर सोमवार) को रवाना होगी।

Advertisement

वहीं 08798 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पटना से 08, 15, 22 और 29 जुलाई (हर मंगलवार) को चलेगी। इस निर्णय से विशेषकर गर्मी की छुट्टियों के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि रेलवे ने यात्रा करने से पहले नवीनतम ट्रेन समय-सारिणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क करने की सलाह दी है।

स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे

इस विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें-

  • 02 एसी थर्ड क्लास
  • 13 स्लीपर क्लास
  • 04 सामान्य श्रेणी
  • 02 एलआरडी कोच शामिल हैं। कुल 1,008 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

08797 दुर्ग–पटना स्पेशल (हर सोमवार)

  • दुर्ग से रवाना: दोपहर 13:15 बजे
  • पटना पहुंचने का समय: अगले दिन 15:30 बजे
  • प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव: रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, रायगढ़, राउरकेला, हटिया, रांची, धनबाद, मधुपुर, झाझा, मोकामा, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर टर्मिनल आदि।

08798 पटना–दुर्ग स्पेशल (हर मंगलवार)

  • पटना से रवाना: शाम 17:15 बजे
  • दुर्ग पहुंचने का समय: अगले दिन रात 22:35 बजे
  • प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव: राजेंद्र नगर, बख्तियारपुर, किऊल, झाझा, धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर आदि।
Advertisements