सारंगढ़ में पार्षद पर जानलेवा हमला: दुकान में घुसकर की मारपीट, नकदी भी लूटी

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में नगर पालिका पार्षद मयूरेश केसरवानी पर हमला और लूट हुई है। 2 जुलाई को पार्षद अपनी रायगढ़ रोड स्थित मार्बल की दुकान पर बैठे थे। इस दौरान 10-15 लोग धारदार हथियार लेकर घुसे और उन्हें मारा फिर नगद और सोने की चैन लूटकर ले गए।

Advertisement

बताया जा रहा है, हमले में पार्षद के सिर पर चोट आई है। हमलावरों में नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे भी शामिल हैं। आपसी विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया है। वहीं, घटना के अगले दिन हमले में घायल हुए पार्षद से उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने मुलाकात की है।

इनमें कुछ आरोपी ऐसे भी है, जिन पर पहले से लूटपाट का भी आरोप लगा है। घटना की जानकारी पार्षद के बड़े भाई अमितेश केसरवानी ने सिटी कोतवाली में दी। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हमले के कारण का खुलासा नहीं

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों में आशीष कुमार पटेल (19), धीरज कहार (35), आयुष दुबे (19), चारु शर्मा (28), मंधावा मिरी (31) और संजय मिरी (33) शामिल है।

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक हमले के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

Advertisements