GPS बंद होने पर ड्राइवर की बेल्ट से पिटाई:रायपुर में राहुल ट्रेवल्स के ड्राइवर ने दर्ज कराई शिकायत

रायपुर में जीपीएस बंद होने पर एक ड्राइवर की मालिक ने बेल्ट से पिटाई कर दी है। इस मामले में ड्राइवर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि ड्राइवर के साथ गाली-गलौज भी की गई है। यह पूरा मामला माना के राहुल ट्रेवल्स से जुड़ा है।

साहिल साहू नाम के युवक ने थाने में शिकायत की। जिसमें बताया कि वह राहुल ट्रेवल्स में ड्राइवर का काम करता है। 28 जून को रायपुर से सवारी लेकर अंबिकापुर गया था। 2 जुलाई को वह वापस लौटा। ऑफिस में राहुल ट्रेवल्स के मालिक साहिल यादव ने गाड़ी का जीपीएस क्यों बंद किए हो कहकर साहिल साहू के साथ विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद उसने गाली-गलौज की।

जान से मारने की धमकी देकर बेल्ट से पीटा

आरोपी साहिल यादव ने ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी। जिससे कि ड्राइवर के हाथ-गले और पीठ में चोटें आई हैं। ड्राइवर का कहना है कि राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाले अन्य लोगों ने इस पूरी घटना को देखा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement