श्रावस्ती में जालसाजी कर बने थे शिक्षक अब चार और जालसाज शिक्षकों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के तुलसीपुर में कूट रचित दस्तावेज के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे चार और जालसाज शिक्षकों पर केस दर्ज कराया गया है.खंड शिक्षाधिकारी जमुनहा सतीश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

 

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत मांडई निवासी भूपेंद्र बाबू उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर सेमरहनिया में सहायक शिक्षक के पद तैनात था.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर में छेड़छाड़ कर 26 अगस्त 2016 में वह सहायक शिक्षक के पद पर तैनात हुआ था। जांच में आरोप की पुष्टि के बाद बीएसए ने उसे 25 अप्रैल 2025 को बर्खास्त कर दिया था. उसके विरुद्ध बीईओ की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है.

 

 

वहीं बीईओ की तहरीर पर भगवानपुर भैंसाही के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद से बर्खास्त मथुरा के हाईवे क्षेत्र के महोली निवासी पवन कुमार चतुर्वेदी पर जालसाजी का केस दर्ज किया गया.इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय धोबिहा से बर्खास्त शिक्षक आगरा के बिल्लौजपुरा निवासी सौभाग्य पांडेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर खुर्द के बर्खास्त सहायक शिक्षक फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी राजेश कुमार के विरुद्ध जालसाजी का केस दर्ज किया गया है.

Advertisements