सोनभद्र: जिले के रेणुकूट क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे धौकी नाला रोड पर राखड़ से भरे एक डंपर और कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कंटेनर चालक बंटी पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बंटी पाल के दाहिने पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है और उनके चेहरे पर भी गहरी चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य प्रेमचंद यादव ने डब्लू सिंह को फोन कर तुरंत सूचना दी। डब्लू सिंह मौके पर पहुंचे और घायल बंटी पाल को तत्काल हिंडालको अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज शुरू होने से उनकी जान बच गई। इसके साथ ही डब्लू सिंह ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी घटना की सूचना दी।
उन्होंने सभी साथियों से अपील करते हुए कहा कि अगर टीम निशा बबलू सिंह का सेवा भाव सही दिशा में है, तो इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा साझा करें। उन्होंने यह भी कहा कि टीम दिन-रात मेहनत करके, धूप-पानी की परवाह किए बिना हर विपरीत परिस्थिति में लोगों की मदद करना अपना कर्तव्य मानती है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और दुर्घटना के समय त्वरित सहायता की अहमियत को सामने लाता है। स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि फरार डंपर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और बंटी पाल को न्याय मिले।