गोंडा : जिले में किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले नकली खाद माफियाओं पर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.बेलसर के दुर्गागंज चौराहा स्थित रामगोपाल बीज एवं खाद भंडार पर जांच टीम ने अचानक छापा मारा, जहां तीन बोरी संदिग्ध डीएपी खाद बरामद हुईं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
निरीक्षण के दौरान बोरियों का रंग सामान्य डीएपी खाद से भिन्न पाया गया.मौके पर ही पानी और चूना मिलाकर जांच की गई तो खाद के नकली होने की पुष्टि हो गई। पूछताछ में दुकान संचालक श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि उसने कुल 50 बोरी डीएपी खरीदी थी, जिनमें से 47 बोरी पहले ही बेच दी गई थीं.
कृषि विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल दुकान को सील कर दिया है। साथ ही यूरिया, एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जिला कृषि अधिकारी ने नकली डीएपी खाद बेचने के आरोप में संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
किसानों को लेकर प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है कि नकली खाद बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.