तपकरा क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में गजरथ यात्रा के माध्यम से हाथीयों से सुरक्षित रहने की दी गई जानकारी..

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा गजरथ यात्रा का शुभारंभ 21 जून 2025 को हरी झंडी दिखाकर किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में हाथियों के प्रति संवेदनशील होना और हाथी के व्यवहार की सही जानकारी देना है ताकि सहअस्तित्व की दिशा में ग्रामीण आगे बढ़ सके।
वर्तमान में गजरथ द्वारा तपकरा परिक्षेत्र के तपकरा, सिंगीबहार, जबला आदि 14 ग्रामों में भ्रमण किया गया है। उसी तारतम्य में 3 जुलाई को गजरथ यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत  वनमंडलाधिकारी द्वारा वन परिक्षेत्र तपकरा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मेंढरबहार में स्कूली बच्चों को हाथी मानव द्वंद प्रबंधन एवं हाथियों के साथ सहजीविता के संबंध में अपने अनुभव को साझा किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत जशपुर वन मंडल के परिक्षेत्र तपकरा अंतर्गत किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत वनमंडलाधिकारी शशि कुमार जशपुर द्वारा हितग्राही  डेविड तिर्की, ग्राम मेंढरबहार के निजी भूमि मे सागौन पौधे का रोपण किया गया। किसान द्वारा 1 एकड़ में लगभग 500 सगौन का पौधा लगाया जावेगा।
ज्ञात हो कि इस योजना के तहत किसानों को वन विभाग के द्वारा आर्थिक लाभ देने वाली प्रजाति के पौधे निःशुल्क दिए जा रहे है। साथ ही अगले 3 वर्ष के लिए पौधे के प्रबंधन हेतु भी शासन द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है।

Advertisement
Advertisements