लखीमपुर खीरी: कस्बा खीरी के मोहल्ला कटरा में झोपड़ी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर सईद अहमद को आयकर विभाग ने 9 करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक का टैक्स नोटिस भेजा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, सईद अहमद शादी-ब्याह में खाना बनाने और सीजन में मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। कभी-कभी रिक्शा चलाकर भी अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं।
उन्होंने बताया कि आधार और पैन कार्ड उन्होंने लोकवाणी केंद्र और एक बैंक शाखा के माध्यम से बनवाए थे। केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज भी जमा किए थे, संभवत: वहीं से उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग हुआ है। सईद का कहना है कि उन्होंने कभी कोई बड़ा वित्तीय लेनदेन या व्यापार नहीं किया। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके नाम पर इतनी बड़ी रकम की आमदनी कैसे दिखाई गई।
वह लगातार संबंधित दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें इस मानसिक तनाव से निजात दिलाई जाए। फिलहाल, इस मामले में लोकवाणी केंद्र और संबंधित शाखा की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।