दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अफनान (19), पुत्र इरफान, निवासी गली नंबर-4, सुंदर नगरी, दिल्ली और समीर (22), पुत्र मोहम्मद परवेज, निवासी डीएलएफ, साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
दरअसल, यह घटना 4 मार्च 2025 की है. मगर, इसकी शिकायत 30 जून को नंद नगरी थाने में दर्ज कराई गई थी. शिकायत में 15 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह और उसकी सहेली शनि बाजार रोड स्थित एसके गर्ग क्लोथिंग शॉप के पास पैदल जा रही थीं. इसी दौरान चार युवक (दो बाइक पर और दो स्कूटी पर) उनका पीछा करने लगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जब उनलोगों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज की और उनमें से एक ने लड़की के चेहरे पर थूक दिया. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया और एक विशेष जांच टीम गठित की.
जांच टीम ने तकनीकी और मैदानी स्तर पर सबूत जुटाने के लिए लगातार प्रयास किए. सबसे पहले अफनान की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया और अपने साथियों की जानकारी दी, जिसके आधार पर समीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी (UP-14FH-9134) को भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.