पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता पर हमला, बदमाशों ने हॉस्पिटल में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

पंजाब के मोगा जिले के कोट ईसे खां कस्बे में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई. हरबंस नर्सिंग होम में दवा लेने के दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवकों में से एक ने अचानक फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तानिया के सौतेले पिता और वरिष्ठ डॉक्टर अनिल जीत कंबोज गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर कंबोज जब क्लिनिक में मौजूद थे, तभी दो युवक इलाज के बहाने नर्सिंग होम में दाखिल हुए. दवा पूछने के बहाने बात करते हुए उनमें से एक ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली डॉक्टर के सीने में और दूसरी उनके हाथ में लगी. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत मोगा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, एसएसपी अजय गांधी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे हमलावरों की पहचान में मदद मिल सकती है. निजी अस्पताल के प्रबंधक डॉ. अजमेर कालरा ने बताया कि डॉक्टर कंबोज को कई गोलियां लगी हैं और उनकी मेडिकल टीम लगातार इलाज में जुटी है.

बाइक से आए और अचानक किया हमला

एसएसपी अजय गांधी ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवक इलाज के बहाने अंदर आए थे, लेकिन उनका असली मकसद हमला करना था. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की उम्मीद है. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं

Advertisements
Advertisement