फिल्मी अंदाज में शिक्षक का अपहरण, स्कूल से उठाकर ले गए बदमाश, चंद घंटों में महिला समेत 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक को उसके ही स्कूल में जाकर मारपीट करने और उसका अपहरण करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने अपहृत शिक्षक को कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। तो वहीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास हुई। लिटिया निवासी प्रार्थिया सुनीता देशलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि तीन जुलाई को दोपहर दीपक देशलहरे ने फोन कर उसे बताया कि लालबाग राजनांदगांव निवासी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर एवं सावित्रि बंजारे सभी पुरदा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आकर हाथ मुक्के से सभी लोग मारपीट कर अपने साथ जबरदस्ती अपने कार में मारते पीटते लेकर जा रहे हैं। साथ ही दीपक देशलहरे की मोटर साइकिल को भी उक्त व्यक्तियों द्वारा छीनकर बलपूर्वक ले जाया जा रहा है।

Ads

प्रार्थिया ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपित आरोपित इसके भाई को पूर्व में दिए रकम का ब्याज सहित अधिक रकम की मांग कर रहे हैं। मामले में बोरी पुलिस ने धारा 140, 308(5) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी के लिए एक टीम बनाई और सक्रियता दिखाते हुए घटना के कुछ ही घंटे बाद शिक्षक को अपह्रताओं के कब्जे से मुक्त कराया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने उक्त मामले में राजनांदगांव जिला अंतर्गत लालबाग निवासी आरोपित खरिमन दास बंजारे (55),सुमित कुमार बंजारे (35),गोकुल निर्मलकर (57) और सावित्रि बंजारे(52) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार कार एवं मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी बोरी, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, आरक्षक ऋषि बंछोर, ऋतुराज सिंह, चन्द्रशेखर यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Advertisements