Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गाँव में एक दलित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है.
अंडे की दुकान के मालिक धीरज कुमार से सूरजभान यादव और विवेक यादव ने उधार में अंडे मांगे.मना करने पर आरोपियों ने धीरज और उनके परिवार पर हमला कर दिया. हमले में धीरज को गंभीर चोटें आईं. बचाव में आए उनके छोटे भाई शिवा गौतम और मां को भी लाठियों से पीटा गया. घायलों को पहले करौंदीकला सीएचसी ले जाया गया। फिर जिला अस्पताल होते हुए गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों में अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, उदय यादव सहित करीब 8 अज्ञात लोग शामिल हैं। एफआईआर में बीएनएस की धाराएं 3(5), 115(2), 352, 351(3), 110 के साथ एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावरों ने जान से मारने और दुकान जलाने की धमकी दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, एक महीने से कुछ अराजक तत्व क्षेत्र में सक्रिय हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से इन तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है.