मनसा माता मंदिर के पास भीषण बस हादसा: ब्रेक फेल होने से लगी आग, एक श्रद्धालु की मौत…21 घायल

झुंझुनूं: जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बस ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से टकरा गई, जिससे बस में आग लग गई। इस हादसे में सांगानेर (जयपुर) निवासी धूड़सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। सभी यात्री आपस में रिश्तेदार थे और धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गुढ़ा निवासी दलपत सिंह के पुत्र के जन्म की नवमी पर आयोजित सवामणी कार्यक्रम में उनके ससुराल सांगानेर से बड़ी संख्या में रिश्तेदार शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद सभी लोग बस से वापस लौट रहे थे। पहाड़ी इलाके में बस के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद चालक ने बस को खाई में गिरने से बचाने की कोशिश में मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन बस सीधे ट्रांसफार्मर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों के बीच बस में सवार लोग जान बचाने के लिए संघर्ष करते दिखे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया।

Ads

घायलों को जयपुर और सीकर किया गया रेफर

इस हादसे में महावीर सिंह, इरशाद, मनीष सिंह, कुशाल सिंह, शंकर सिंह, हर्ष चाहर, सुमिता कंवर, कशालिया कंवर, रणजीत सिंह, पर्वत सिंह, गोपाल सिंह, मदन सिंह, रामा, सरोज कंवर, कृष्ण सिंह और कैलाश सिंह घायल हुए। इनमें से इरशाद को झुंझुनूं और 15 घायलों को गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर किया गया। वहीं उदयपुरवाटी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सुनील, मोहन कंवर, लक्ष्मी, बजरंगलाल और मुन्ना कंवर को सीकर रेफर किया गया।

प्रशासन रहा अलर्ट, राहत कार्य में जुटी टीमें

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। नीम का थाना एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह और पीएमओ डॉ. कमल सिंह शेखावत अस्पताल पहुंचे। झुंझुनूं कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात कीं। नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह और थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने घटना की पुष्टि की।

Advertisements