‘नंदिनी सुसाइड करने जा रही है, प्लीज उसे बचा लो…’, अनजान नंबर से आया कॉल, फिर कमरे में लटकी मिली बेटी की लाश

Bihar: हैलो! आपनी बेटी सुसाइड करने जा रही है, उसे बचा लीजिए प्लीज… बस इतना कहकर फोन बंद हो गया. अनजान नंबर से यह फोन कॉल आया था. माता-पिता दौड़कर बेटी के कमरे में घुसे. देखा तो बेटी फंदे से लटकी हुई थी. मां-बाप की चीख निकल गई. तुरंत बेटी को फंदे से छुड़वाया. फिर बेटी को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस तरह मां-बाप ने अपनी होनहार बेटी को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया. मामला बिहार के बेतिया का है. यहां न्यू बस स्टैंड बालकृष्ण कॉलोनी वार्ड 25 में गुरुवार की रात घर में पंखे से लटक इंटर की छात्रा नंदिनी वर्मा ने आत्महत्या कर ली. नंदिनी बालकृष्ण कॉलोनी निवासी संजय कुमार वर्मा की बेटी थी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने लड़की के पिता को रात में फोन कर बताया कि नंदिनी आत्महत्या कर ली है.

Ads

नंदिनी इंटरमीडिएट की छात्रा थी. वो पढ़ने में काफी होशियार थी. विगत छह दिन से वह नगर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रही थी. पुलिस ने शव का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

अज्ञात नंबर से आया फोन

जीएमसीएच में मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोए थे. नंदिनी भी अपने कमरे में सोई थी. आधी रात को नंदनी के पिता के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि नंदिनी सुसाइड कर रही है, उसे बचा लीजिए. यह सुन परिजन उसके कमरे के पास गए तो दरवाजा अंदर से बंद था.

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे

आवाज देने पर वह कुछ नहीं बोल रही थी. उसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह फांसी का फंदा लगा पंखे के हुक से लटक रही है. परिजनों ने उसे नीचे उतारा. घटना की सूचना पुलिस को देकर उसे अस्पताल लेकर गए. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात करीब 1:55 बजे नगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले की जांच जारी है

परिजनों ने बताया कि रात को जिस नंबर से फोन आया था वह स्विच ऑफ है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फोन करने वाले को आखिर कैसे पता चला कि नंदिनी आत्महत्या करने जा रही है, इस बिंदु को भी ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisements