जसवंतनगर, इटावा: बलरई थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 14 वर्षीय किशोरी ने गलती से जहरीला पदार्थ पी लिया। यह दिल दहला देने वाली घटना न सिर्फ परिवार को गहरे सदमे में डाल गई, बल्कि पूरे गांव में चिंता का माहौल बना दिया है। किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर किशोरी को अचानक पेट में तेज दर्द उठा। दर्द से राहत पाने के प्रयास में उसने घर में रखी दवाइयों की तलाश की। इसी दौरान उसने गलती से पेट दर्द की दवा समझकर जहरीले सिरप का सेवन कर लिया। परिजनों ने बताया कि उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि घर में ऐसा कोई खतरनाक पदार्थ रखा है, जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जहरीला पदार्थ निगलने के कुछ ही देर बाद किशोरी को चक्कर आने लगे और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने तुरंत उसे जसवंतनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर विकास ने प्राथमिक इलाज शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्होंने उसे तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
डॉ. विकास ने बताया कि किशोरी की स्थिति नाजुक थी और उसे गहन चिकित्सा की आवश्यकता थी, जो सैफई में ही उपलब्ध है। फिलहाल सैफई मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और उसकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।