जबलपुर: सड़क किनारे खून से लथपथ मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी…जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर: जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पत्थर गुप्ता नगर के पास एक अज्ञात युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे खून से सना शव देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृत युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। संभागीय गश्त अधिकारी सरिता पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है, लेकिन सिर पर गहरी चोट के निशान मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Ads

तिलवारा थाना क्षेत्र निवासी राजा खान, जो घटना के वक्त अपने घर लौट रहे थे, ने बताया कि उन्होंने युवक को तड़पता हुआ देखा और तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल किया। हालांकि एंबुलेंस समय पर मौके पर पहुंची, लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाने से पहले ही युवक को मृत घोषित कर दिया गया और एंबुलेंस मौके से चली गई। राजा खान का आरोप है कि यदि युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।

 

फिलहाल पुलिस युवक की पहचान, मौत की वजह और घटना की परिस्थितियों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई या यह किसी साजिश का हिस्सा है।

 

Advertisements