चंदौली: बीजेपी नेता के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

चंदौली: शनिवार सुबह चंदौली जिले के सहदुल्लापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव का ही निवासी जय प्रकाश किसी बात को लेकर संतोष मौर्या से विवाद कर रहा था.बीच-बचाव के बावजूद जय प्रकाश आगबबूला हो गया और कुछ देर बाद अपने घर से असलहा लेकर लौट आया। दुकान पर बैठे संतोष पर उसने बेहद करीब से गोली चला दी, जो सीधे उनके सीने में लगी.

Ads

गंभीर रूप से घायल संतोष को आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जय प्रकाश मौके से फरार हो गया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं इस सनसनीखेज हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच जारी है.

Advertisements