दुर्ग जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई। गया नगर से 5 जुलाई की सुबह रतनचंद संचेती (75 साल) रोज की तरह अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। स्कूटी से निकलकर वे गंजपारा से पटेल चौक की ओर जा रहे थे।
तभी पिकअप ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखकर जांच शुरू कर दी है। मृतक चाय पत्ती और अगरबत्ती का व्यापारी था। गया नगर में उनकी दुकान थी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ छोटा हाथी टाटा एस (CG 07 BQ 3909) को थाने में खड़ा कराया है।अब इस हादसे की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे की वजह का पता लगाया जा सके।
पहले भी हो चुके है हादसे
ऐसे हादसे अक्सर तेज रफ्तार या लापरवाही के कारण होते हैं। हाल ही में दुर्ग के सुपेला में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई थी।