Uttar Pradesh: बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवाल गांव में जहरीले सांप के काटने से महिला की मौत हो गई. बताया गया डसने के बाद सांप महिला के बगल में बैठा रहा. इस दौरान घरवाले झांड़ फूंक कराते रहे. हालत बिगड़ने पर महिला को मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंचे. जहां से डाॅक्टर ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन महिला ने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया गया कि नंदवाल गांव निवासी विवेक कुमार की पत्नी क्षमा देवी (25) रात में जमीन पर सो रही थी. देर रात करीब 4 बजे उसके कमर में सांप ने काट लिया. क्षमा के चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर वहां पहुंचे बगल में ही सांप बैठा हुआ था. विवेक ने झाड़ फूंक करने वालों को बुलाया और करीब 2 घंटे तक झाड़ फूंक भी की गई, लेकिन क्षमा की तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इस पर उसे आननफानन शहर के मेडिकल कॉलेज लेकर गए. जहां प्राथमिक इलाज देकर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन क्षमा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सांप काटने पर न करें ये काम
बहराइच मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में तैनात डॉ. शिवम मिश्रा ने बताया कि महिला को सांप ने काफी समय पहले काटा था. परिजनों द्वारा झाड़ फूंक के चक्कर में काफी देर कर दी गई थी. जिससे महिला की हालत गंभीर थी. लखनऊ रेफर किया गया, मगर लखनऊ ले जाते समय बीच में ही मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि जब वह क्षमा को लखनऊ ले जा रहे थे. फखरपुर के पास पहुंचने पर उसकी सांसें थम गई थीं.
वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिली तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाल नगर राकेश सिंह द्वारा बताया गया कि जानकारी मिली थी कि सांप के काटने से महिला की मौत हुई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.