GPM: मरवाही रेंज में बकरी चरा रही महिला पर 2 भालुओं का हमला, सिर और चेहरे को भालू ने किया लहूलुहान

GPM: मरवाही वन परिक्षेत्र के चनाडोंगरी राजा रानी गांव में आज एक महिला पर दो भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को तत्काल मरवाही अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, बिरसिया बाई पति गेंद लाल अपने 14 वर्षीय बच्चे के साथ अपने घर के पास बाड़ी में बकरी चरा रही थी। इसी दौरान घर के पास ही जंगल से भटक कर पहुंचे दो भालुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमला होते देख बच्चा जान बचाकर मौके से भाग गया जबकि इस हमले में बिरसिया बाई की सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई है जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरसिया बाई को मरवाही अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डायल 108 वाहन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

यह घटना मरवाही क्षेत्र में भालुओं के हमलों की बढ़ती घटनाओं का हिस्सा है। हाल के दिनों में क्षेत्र में भालूओं के गांवों की ओर आने से दहशत का माहौल है.

 

Advertisements
Advertisement