सोनभद्र में आसमानी बिजली गिरने से एक की मौत, पांच झुलसे!

Uttar Pradesh: सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली का ऐसा कहर बरपा कि एक महिला की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए. इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.

कन्हारी गांव की 47 वर्षीय नौरंगी देवी पत्नी सुपाड़ी लाल इस आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ गईं। बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर सुपाड़ी लाल अपनी पत्नी नौरंगी देवी के साथ खेत पर पाही पर बने घर के बरामदे में बैठे थे। शाम को अचानक तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों आ गए। नौरंगी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुपाड़ी लाल बुरी तरह झुलस गए.

दूसरी घटना देवरीकाठ गांव में हुई, जहां खेत में काम कर रही तीन महिलाएं – आरती (20) पुत्री नरेश, पुष्पा (20) पुत्री श्यामबली और रेखा देवी (28) पत्नी संदीप – बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया.

तीसरी घटना पथरताल गांव से सामने आई, जहां बारिश के दौरान बिजली गिरने से 18 वर्षीय राकेश यादव झुलस गया। उसे भी सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया है.

घोरावल सीएचसी से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक नौरंगी देवी के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। यह घटना बिजली गिरने से होने वाले जान-माल के नुकसान की गंभीरता को उजागर करती है और लोगों को मानसून के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल देती है.
Advertisements
Advertisement