पाइपलाइन ब्लास्ट से पानी की किल्लत: रायपुर के 8 इलाकों में सप्लाई ठप, 3 लाख लोगों पर असर..

रायपुर के महावीर नगर चौक स्थित बिजली ऑफिस के पास पानी की मेन पाइप लाइन फट गई। पाइप फटने से तेज प्रेशर के साथ फव्वारे की तरह सड़क पर लाखों लीटर पानी बह गया। सड्डू, मोवा और जोरा समेत 8 इलाके के करीब 3 लाख लोगों को आज शाम पानी नहीं मिलेगा।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि, करीब 30 से 45 मिनट तक पानी यू ही सड़क पर बहता रहा। पाइट फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया है। वहीं, पाइप लाइन डैमेज होने के कारण आज शाम शहर के कई पानी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी।

Ads

लाखों लीटर पानी बर्बाद

स्थानीय लोगों के मुताबिक देर तक पानी बहता रहा, जिससे लाखों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो गया। पानी का फव्वारा करीब 12 फीट ऊपर तक उठा। पाइपलाइन फूटने के बाद नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

इन इलाकों में आज शाम नहीं आएगा नल से पानी

जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने बताया कि, पाइप लाइन फूटने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। मेन पाइप लाइन फूटने से पानी बहने के कारण आज शाम पानी सप्लाई नहीं होगा। कल सुबह नियमित रूप से पानी की सप्लाई जारी रहेगी।

डैमेज पाइप लाइन सुधारने का काम जारी

उधर, जल विभाग के ईई नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि जोन-9 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड प्रभावित रहेंगे। जोन-3 के अंतर्गत आने वाली कुछ पानी की टंकियों से होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

Advertisements